Ballia News : डॉक्टरो की लापरवाही होम्योपैथिक अस्पतालों में 29 डॉक्टर अनुपस्थित मिले

Ballia News : डॉक्टरो की लापरवाही होम्योपैथिक अस्पतालों में 29 डॉक्टर अनुपस्थित मिले

75 November 2024 जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने बुधवार को जनपद के विभिन्न होम्योपैथिक अस्पतालों का अचानक निरीक्षण किया, जिसमें 29 डॉक्टर मौजूद नहीं पाए गए। इन सभी चिकित्सकों का वेतन अग्रिम आदेश तक रोक दिया गया है। इसके साथ ही जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी को अनुपस्थित डॉक्टरों के बारे में जवाब लेकर मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) को रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है।

जिलाधिकारी द्वारा यह निरीक्षण अभियान एसडीएम और खंड विकास अधिकारियों के माध्यम से चलाया गया। निरीक्षण के दौरान जिला होम्योपैथिक चिकित्सालय और अन्य अस्पतालों के कई चिकित्सक गैरहाजिर मिले। इनमें प्रमुख रूप से जिला होम्योपैथिक चिकित्सालय बलिया के चिकित्सक डॉ. सुरेश गोंड, राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. लिली मुनींद्र और डॉ. मनु भी अनुपस्थित रहे।

इसके अलावा, यह भी अन्य अनुपस्थित डॉक्टरों में शामिल हैं: रेपुरा में चिकित्साधिकारी ससना बहादुरपुर में डॉ. रुबी गुप्ता, पड़री में डाॅ. राजकुमार, सरयाडीह भगत में डॉ. नरेंद्र कुमार, डुमरी में डॉ. सुशील प्रकाश सागर, उजियार में डॉ. पुनीता राय, टुटवरी में डाॅ. कनक, लालगंज में शैलेंद्र कुमार शर्मा, खरुआव में आशुतोष यादव, उधर गजियापुर में डॉ. लाल सिंह, जमीन सिसौंड में डॉ. नीलम कुमार, बहुताचक में डाॅ. राजमणि, पचखोरा में डाॅ. चंद्रिका धर, दुगाईपट्टी में डाॅ. राधावती यादव, बड़ागांव में डॉ. प्रदीप कुमार यादव, मानिकपुर में उदयराज व शंकरपुर अस्पताल पर दिव्या राजपूत, डॉ. उपेंद्र सिंह, सीता कुंड में डॉ. रामबचन, रसड़ा में डाॅ. लाल बहादुर, सिकंदरपुर में सुनील कुमार वर्मा, काजीपुर में डॉ. नवनीता सिंह, बांसडीह में शिवकुमार सिंह, राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय शेर पर डॉ. आलोक त्रिपाठी, प्रधानपुर में डाॅ. बृजेश कुमार भारती, शाह मोहम्मदपुर में डॉ. दयाशंकर, सूर्यपुरा में डाॅ. संजय कुमार

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version