Ballia News: कमरे में मिली लाश: दुर्गंध की शिकायत पर पुलिस ने तोड़ा दरवाजा

Ballia News: कमरे में मिली लाश: दुर्गंध की शिकायत पर पुलिस ने तोड़ा दरवाजा

5 November 2024 बलिया के बड़ागांव नगर पंचायत का ऐसे मामला जिससे लोग सुन्न हो गए बता दे की बड़ागांव नगर पंचायत के वार्ड नंबर-12 आजाद नगर वह के रहने वाले मृगेंद्र प्रताप उपाध्याय अपने कमरे मे मृत पाए गए जिससे मोहल्ला मे हड़कंप मच गया जिस तरह वह का दृश था उससे पुलिस भी सन्न रह गई|

उनकी कमरे मे दुर्गंध निकालने की सूचना वह के आस पास के लोग दिए पुलिस को जब पुलिस दरवाजा तोड़कर जब अंदर पहुची कमरे का नजर कुछ ऐसे था अंदर भयंकर बदबू आ रही थी और पूरे कमरे में मल-मूत्र और खून फैला हुआ था। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया और परिजनों की सामने ही साक्ष्य जुटाए। फिर शव का पंचनामा कर के पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।

थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत कुमार चौधरी ने बताया कि 27 अक्टूबर को मृगेंद्र प्रताप की पत्नी, अर्चना ने थाने में एक शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में अर्चना ने बताया कि शादी के दो साल बाद से ही उनके पति उसे लगातार मारपीट और प्रताड़ना कर रहा है । लेकिन लोक-लाज और सामाजिक प्रतिष्ठा की चिंता के कारण वह चुपचाप सहन करती रही।

क्या है पूरा मामला

आरोप है कि 25 अक्टूबर को मृगेंद्र प्रताप ने अपनी पत्नी अर्चना को फिर से मारा-पीटा, और साथ ही अपनी पुत्री अनिका को भी प्रताड़ित किया। इस पर अर्चना ने 27 अक्टूबर को मृगेंद्र के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। उसी दिन से अर्चना अपनी पुत्री के साथ मृगेंद्र की बहन के घर रसूलपुर चली गई थी और वहीं रह रही थी।

पड़ोसियों के अनुसार, मृगेंद्र पिछले 10 दिनों से ज्यादा मात्रा मे शराब का सेवन कर रहे थे और ठीक से खाना भी नहीं खा रहे थे। मंगलवार को उनके कमरे से कोई आहट नहीं मिली और कमरे से दुर्गंध आने लगी। इस पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वीडियो रिकॉर्डिंग करते हुए दरवाजे को बलपूर्वक तोड़ा।

अंदर का दृश्य बहुत ही भयावह था। कमरे से बदबू आ रही थी और फर्श पर मल-मूत्र और खून फैला हुआ था। फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित किए और पंचनामा तैयार करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत कुमार चौधरी ने बताया कि पो

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version