118 October 2024 बलिया :शुक्रवार को कृषि बिभाग के उद्यान विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम के समय किसान जयप्रकाश यादव (65) की अचानक मौत हो गई। वे नींबू की खेती के अनुभव बता कर रहे थे, तभी वे अचानक से नीचे गिर पड़े।
बता दे की उद्यान विभाग के अधिकारियों और वह मौजूद किसानों ने तुरंत उन्हें जिला अस्पताल पहुचाया , लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जिला अस्पताल के डॉक्टर अनुराग सिंह ने बताया कि जयप्रकाश यादव, जो गांव सरियाव के निवासी थे, वो करीब डेढ़ बजे के करीब लाए गए थे ।
डॉक्टरों ने इसका कारण अभी नहीं बताया है बस संभावित कारण बताया की हृदयाघात या ब्रेन हैमरेज का जिक्र किया, और कहा कि पोस्टमार्टम से सही कारणों का पता चलेगा। कृषि उपनिदेशक मनीष सिंह ने बताया कि यह कार्यक्रम उद्यान विभाग का था, और इसी दौरान यह दुखद घटना घटी। जिला उद्यान अधिकारी अलका श्रीवास्तव ने भी बताया कि जयप्रकाश को पहले से दिल की बीमारी हो सकती है।
विडिओ देखने के लिया व्हाट्सप्प ग्रुप जॉइन करे
इस वेबसाईट पर आपकी बलिया का न्यूज ,यूपी का न्यूज , हिन्दी समाचार ,बलिया का खबर , बलिया का ब्रेकिंग न्यूज आपतक सबसे पहले अपडेट करता है ।