18 October 2024 बलिया : बदमाशों की मन बढ़ते जा रहा बलिया मे आपराधिक घटनाए पर नियंत्रण के लिया मुख्य चौराहों और स्थानों पर सीसी कैमरे लगाने की योजना बनाई गई है। बलिया मे कैमरे लगाने के स्थानों की लिस्ट बनाने का काम शुरू हो चुका है। यातायात बिभाग ने 44 स्थानों पर सीसी कैमरे लगाने का का प्रस्ताव भेज दिया है |
पिछले कुछ महीनों मे काफी ज्यादा चोरी और छिनैती की घटनाओ मे वृद्धि हुई है।इन सब घटनाए को अंजाम देकर बदमाश फरार हो जाते है बदमाशों का मनोबल बाढ़ जाता है पहचान भी नहीं हो पता और पुलिस ट्रैक भी नहीं कर पति इसको ही अंकुस लगाने के लिया इस प्रस्ताव को भेज गया है |
जिन भी क्षेत्रों मे कैमरा नहीं है वह अपराधों की संख्या मे बढ़ोतरी हो रही है जिससे बदमाशों का मनोबल बढ़ रहा है।
प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ने विकास कार्यों की बैठक के दौरान प्रशासन से प्रमुख स्थानों पर सीसी कैमरे लगाने का प्रस्ताव की मांग किया । कैमरे लगाने से न केवल आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगेगा, बल्कि शराब और पशु तस्करी पर भी नकेल कसी जा सकेगी।
बलिया शहर के आठ चौराहों पर पहले से 36 कैमरे लगाए गए हैं, जिनकी निगरानी पुलिस लाइन स्थित कंट्रोल रूम से की जा रही है। जैसे की मुरली मनोहर कॉलेज के पास चौराहा अब नए प्रस्तावित 44 स्थानों पर कैमरे लगाने से यातायात व्यवस्था पर भी नजर रखी जा सकेगी, जिससे जाम की समस्या से निजात मिल सकता है।
बलिया न्यूज के साथ अभिनव
इस वेबसाईट पर आपकी बलिया का न्यूज ,यूपी का न्यूज , हिन्दी समाचार ,बलिया का खबर , बलिया का ब्रेकिंग न्यूज आपतक सबसे पहले अपडेट करता है ।