Ballia News : अपहरण की झूठी कहानी रचकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश आरोपी गिरफ्तार

15 October 2024 : बलिया के चितबड़ागांव थाना क्षेत्र में ऐसे अजीब मामला सामने आया पुलिस भी हैरान हो गया एक सराफा व्यापारी आकाश वर्मा ने खुद के अपहरण की झूठी कहानी रचकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। तीन दिन की तफ्तीश के बाद पुलिस ने उसे मऊ से हिरासत में लिया और पूरा मामले की सच्चाई जानकर हैरान रह गई।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बता दे की आकाश वर्मा, जो की कारो गांव का रहने वाला है, उसने वाराणसी के एक व्यक्ति से पेट्रोल पम्प खोलने के नाम पर आठ लाख रुपये का कर्ज लिया था। इसके अलावा, उसने पीएम आवास दिलाने के नाम पर 15 से 20 लोगों से 12-12 हजार रुपये भी लिए थे। कर्ज बहुत बड़ा हो गया था| कर्ज चुकाने की चिंता के चलते, आकाश ने खुद का अपहरण कराने का फैसला किया।

मंगलवार की रात, ऐसे प्लान बनाया की आकाश ने दुकान बंद करने के बजाय मटिही पुल पर अपनी बाइक को खुद ही क्षतिग्रस्त कर अपने सहयोगी अमित के साथ मऊ भागने का प्लान बनाया। घर पर न लौटने और मोबाइल बंद होने पर परिजन परेशान होकर फेफना पुलिस को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

पुलिस ने जांच शुरू की, तब जाकर मामले का खुलासा हुआ। आकाश और अमित को ससुराल से बरामद किया गया। पूछताछ में आकाश ने अपने कर्ज से बचने के लिए अपहरण की झूठी कहानी बनाने की बात मान ली।

पुलिस ने उसकी निशानदेही पर एक बैग से कपड़े, 14 पायल, छह लॉकेट, आठ जोड़ी कान के टॉप्स और एक मोबाइल भी मिला । फेफना पुलिस ने आकाश के खिलाफ गुमशुदगी की झूठी कहानी रचने और किशोर के परिजनों को बिना बताए उसे ले जाने का मामला दर्ज किया, जिसके बाद कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया।

See also  Ballia News : चितबड़ागांव मे युवक ने फांसी लगा कर जान दे दी

Leave a Comment