Ballia News: बलिया के रेवती थाना क्षेत्र मे चाकू से युवक को गोदकर हत्या

10 October 2024 बलिया : रेवती थाना क्षेत्र के मूनछपरा गाव मे बुधवार के शाम को बदमाशों ने युवक पर चाकू से हमला कर हत्या कर दी | सूचना मिलते ही पुलिस पहुच कर शव को जिला अस्पताल भेज दिया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बाता दे की रेवती थाना क्षेत्र के मुनछपरा मे बुधवार की शाम विवाद के दौरान हुई मारपीट मे 34 साल का बलिराम पांडेय निवासी बलिराम पांडेय मूनछपरा के रूप मे हुई है | बलराम पाण्डेय की गर्दन पर हमला कर मौत के घाट बदमाश ने उतार दिया |

बताया जा रहा है की बलराम पाण्डेय गाव मे ही कमलेश गोंड के दरवाजे के पास बैठा था | इसी दौरान किसी बात को लेकर बात विवाद हुआ उसी को लेकर मारपीट शुरू हो गई | इसी बीच धारदार से बलराम की गर्दन पर हमला कर दिया | उसके बाद उपचार के लिए रेवती मे भर्ती कराया गया लेकिन डॉक्टर ने मृत घोसीत कर दिया |

रेवती पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर जिला अस्पताल पोस्ट मॉडर्म के लिया भेज दिया |

See also  Ballia News: रेवती रेलवे स्टेशन पर हादसे के बाद व्यापारी का पैर कटने से मचा हंगामा, स्टेशन पर धरना

Leave a Comment