Ballia News : हल्दी मे सात वर्षीय बालक की पोखरे में डूबने से मौत 

7 September 2024 हल्दी : हल्दी थाना के परसिया गाव मे रविवार को सात साल का बालक की नहाते समय पोखरे मे डूबने से मौत हो गई

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बाता दे की परसिया गाव जो की हल्दी थाना के छेत्र मे आता है परसिया गाव मे पोखरे मे कुछ लरके छोटे बड़े नहा रहे थे | इसी दौरान राकेश सिंह का सात साल का बालक पुत्र अंश का पैर फिसलने से गहरे पानी में चला गया। जब तक आस पास के बच्चे उसको बचने की कोसिस करते तब तक वह डूब गया | परिजन उसको  जिला अस्पताल ले गए जहा चिकित्सकों मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुची पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को जिला अस्पताल भेज दिया।

See also  Ballia News: 9वीं के छात्र ने 10वीं के छात्र को चाकू से हमला किया

Leave a Comment