4 September 2024 Haldi: बाता दे की बलिया के हल्दी थाना क्षेत्र रुद्रपुर मे एक युवक को शुक्रवार के दिन ग्रीनफील्ड फील्ड एक्सप्रेसवे के आस पास लाखपुर गांव के के पास ही अज्ञात लोगों ने युवक को चाकू मार कर घायल कर दिया | युवक का पहचान हल्दी थाना मे रुद्रपुर निवासी कृष्णा यादव (23) पुत्र शिवजी यादव के रूप मे हुआ है वही चाकू मरने के बाद अज्ञात लोग फरार हो गए | वह के स्थानीय लोगों के मदद से ग्रामीण स्वास्थ्य चिकित्सा सोनवानी पहुचाया लेकीन युवक को देखते हुए चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
क्या था पूरा मामला
थाना हल्दी क्षेत्र रुद्रपुर निवासी कृष्णा यादव (23) पुत्र शिवजी यादव पिकप पर बैठ कर गायघट जा रहे थे | लाखपुर जहा अभी ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे बन रहा है उसके आस पास ही कुछ लोग पिकप को घेर लिया और युवक को पिकप से उतार कर चाकू से हमला कर दिया | युवक के शोर मचाने पर वहा के आस पास के लोग खेतों मे कम कर रहे उसको बचाने के लिया दौड़े लेकिन तब तक वो लोग फरार हो गए | लोगों की सूचना पर घायल युवक को सोनवानी ग्रामीण स्वास्थ्य चिकित्सा पहुचाया लेकिन लेकिन युवक के हालत खराब देखते हुए उसको जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
बलिया न्यूज के साथ अभिषेक
इस वेबसाईट पर आपकी बलिया का न्यूज ,यूपी का न्यूज , हिन्दी समाचार ,बलिया का खबर , बलिया का ब्रेकिंग न्यूज आपतक सबसे पहले अपडेट करता है ।