6 September 2024 चितबड़ागांव : कोड़रा माफी गांव निवासी शेरू राजभर ने फसी लगा कर जान दे दी |
बाता दे की शुक्रवार की रात कोड़रा माफी गांव में शेरू राजभर (41) रात मे खाना खाने के बाद अपने कमरे मे सोने चला गया |रात करीब 11 बजे कमरे में शेरू को फंदे पर लटकता देख परिजन मौन हो गए।परिजन उसको फंदे से उतार कर रसड़ा सीएचसी ले गए लेकिन तब तक सासे रुक गाया था डाॅक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसकी मा दुर्गावती ने बताया की शेरु मानसिक से कमजोर था | ज्यादा शराब पीने का आदि था | वही थाना प्रशांत चौधरीका कहना है की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सबकुछ सच सामने आएगा |
इस वेबसाईट पर आपकी बलिया का न्यूज ,यूपी का न्यूज , हिन्दी समाचार ,बलिया का खबर , बलिया का ब्रेकिंग न्यूज आपतक सबसे पहले अपडेट करता है ।