29 September 2024 Ballia : राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने बलिया रेलवे स्टेशन से 825 अवैध कारतूस और दो देशी तमंचे बरामद किए हैं। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
बाता दे की जीआरपी के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) सविरत्न गौतम ने रविवार को बताया कि शनिवार को बलिया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 2/3 से जौनपुर के निवासी रंजीत कुमार और राशिद उर्फ लल्लन को पकड़ा गया। उनके पास से 425 अवैध कारतूस (315 बोर), 400 अवैध कारतूस (32 बोर) और दो अवैध देशी तमंचे (315 बोर) मिले।
बलिया के डीएसपी ने बताया कि इस मामले में बलिया थाने में शस्त्र अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता की प्रासंगिक धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे ट्रेन के जरिए जौनपुर से बिहार के छपरा में शस्त्र और कारतूस ले जाते थे और वहां इनकी बेचा करते थे।
बलिया न्यूज के लिए । अभिषेक की रिपोर्ट
इस वेबसाईट पर आपकी बलिया का न्यूज ,यूपी का न्यूज , हिन्दी समाचार ,बलिया का खबर , बलिया का ब्रेकिंग न्यूज आपतक सबसे पहले अपडेट करता है ।