22 October 2024 : बलिया रेलवे स्टेशन पर 20 दिन के अंदर ये दूसरी बार जीआरपी को भारी मात्रा में कारतूस मिल हैं
बाता दे की बलिया में 750 कारतूस के साथ एक युवती को गिरफ्तार किया गया है। जैसे ही इस खबर की जानकारी प्रशासन को मिली, हड़कंप मच गया। क्युकी ये दूसरी बार है जहा कारतूसों की बरामदगी के बाद खुफिया विभाग की टीम भी अलर्ट हो गई और उन्होंने तुरंत मौके पर पहुंचकर युवती से पूछताछ की। पुलिस से पता चला है की वो अकेले नहीं थी पुलिस अब अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है। त्योहारों को देखते हुए रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा को लेकर जीआरपी और आरपीएफ सतर्क हैं और वे लगातार बलिया मे चेकिंग अभियान चला रहे हैं। इसी दौरान प्लेटफार्म संख्या दो पर खड़ी 05446 वाराणसी-छपरा पैसेंजर ट्रेन की चेकिंग के दौरान एक युवती के ट्रॉली बैग से 750 पीस 315 बोर के कारतूस बरामद हुए।
इस वेबसाईट पर आपकी बलिया का न्यूज ,यूपी का न्यूज , हिन्दी समाचार ,बलिया का खबर , बलिया का ब्रेकिंग न्यूज आपतक सबसे पहले अपडेट करता है ।