बलिया मे दहेज हत्या का ताज़ा मामला: “पहले ग्रेटर नोएडा, फिर जोधपुर, अब बलिया

देशभर में बढ़ते दहेज़ उत्पीड़न के मद्देनजर, एक और दिल दहला देने वाला मामला उत्तर प्रदेश के बलिया नगर से सामने आया है। पहले ग्रेटर नोएडा और जोधपुर से मिली दहेज उत्पीड़न की दर्दनाक खबरों के बाद अब बलिया से एक विवाहिता की संदिग्ध मृत्यु का मामला सुर्ख़ियों में है, जिसे लेकर समाज, कानून—व्यवस्था, और मानवाधिकारों का ध्यान पूरी तीव्रता से इस साधित घटना की ओर आकर्षित हुआ है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मामले का पूरी जानकारी

  • मृतका की पहचान और स्थिति: विवाहिता की पहचान ख़ुशी वर्मा (25 वर्ष) के रूप में हुई, जिसकी संदिग्ध परिस्थितियों में बलिया के ससुराल में मृत्यु हो गई। घटना की गंभीरता इस बात से झलकती है कि पारिवारिक सदस्यों ने बिना पुलिस को सूचित किए ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया ।
  • प्राथमिकी और गिरफ्तारी: मृतका के भाई रिंकू वर्मा की तहरीर पर पुलिस ने अगले ही दिन—यानी सोमवार—को पति रवि कुमार गिरी, देवर राजू गिरी, और सास को दहेज़ हत्या के आरोपों में नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज किया । इसी दिन पुलिस ने रवि कुमार गिरी को बंदा रोड के पास बेदुआ क्षेत्र से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया, जबकि अन्य दो आरोपियों—देवर और सास—की तलाश जारी है ।
  • शिकायत में आरोप: मृतका के भाई ने अपनी तहरीर में आरोप लगाया कि खुशी की शादी लगभग ढाई साल पहले रवि कुमार गिरी से हुई थी और शादी के बाद से ही दहेज़ की मांग को लेकर पति व ससुराल पक्ष द्वारा उसे प्रताड़ित किया जा रहा था । 24 अगस्त को इसी दहेज़ के विवाद को लेकर हत्या की गई, यह आरोप तहरीर में स्पष्ट से लिखा गया है ।
See also  Ballia News : बलिया पुलिस के हत्थे चढ़े दो शातिर वाहन चोर 7 चोरी की बाइक बरामद

Leave a Comment