Ballia News: पुलिस कस्टडी से महिला कैदी फरार ,6 पुलिसकर्मी सस्पेंड

Ballia News: पुलिस कस्टडी से महिला कैदी फरार ,6 पुलिसकर्मी सस्पेंड

21 October 2024  :: सुखपुरा थाना पुलिस ने अवैध अपमिश्रित शराब के निष्कर्षण में संलिप्त 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया ओमप्रकाश कश्यप पुत्र भीम कश्यप, रून्नी देवी पत्नी ओमप्रकाश, लालमुनी देवी पत्नी लाल बहादुर, ज्ञान्ती देवी पत्नी राजेश कश्यप, देवरजिया देवी पत्नी शिवजी (निवासी : सूर्यपुरा थाना सुखपुरा) व मनोज कश्यप पुत्र गुलाब कश्यप (निवासी मैरीटार थाना बांसडीह)। साथ ही पुलिस ने 10 लीटर अवैध शराब और शराब बनाने के समान बरामद किए।आरोपियों की गिरफ्तारियों के बाद, जब पुलिस आरोपी महिलाओं को ले जा रही थी, तभी ज्ञान्ती देवी (पत्नी राजेश कश्यप) गाड़ी से कूदकर फरार हो गई।

इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और फरार महिला की तलाश जारी है, लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिली है।

पुलिस टीम के प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र प्रसाद सिंह, कांस्टेबल त्रिपुरारी, किशन यादव, अनन्त कुमार, महिला आरक्षी कविता चौहान, हेड कां. अबुल फैज, कां. युगल किशोर और विपिन सिंह शामिल थे।

इसी बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सूर्यपुरा में अवैध शराब का निष्कर्षण हो रहा है। सूचना पर पुलिस ने ओम प्रकाश कश्यप के मकान पर छापा मारकर चार भट्ठियां और शराब बनाने का सामान बरामद किया। सभी आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।

इस घटना के चलते 6 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version