बलिया शहर के चर्चित पूर्वांचल टॉकीज सिनेमाघर की जमीन पर मालिकाना हक को लेकर विवाद तेज हो गया है। पुराने सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर को मल्टीप्लेक्स में बदलने के लिए चल रहे निर्माण कार्य को लेकर दो पक्षों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है।
बनकटा निवासी मोहन तुरहा का कहना है कि यह जमीन उनके परदादा के नाम पर है, और उनके पास एसडीएम कोर्ट का डिग्री आदेश और हाईकोर्ट का स्टे है। उन्होंने सनमैक्स कंपनी पर अवैध निर्माण करने का आरोप लगाया है और चेतावनी दी है कि यदि निर्माण कार्य नहीं रोका गया तो वह आत्मदाह कर लेंगे। यह भी आरोप लगाया कि 39 शिकायतों के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई।
ये भी पढे : बलिया मे पटाखे अब रामलीला मैदान में नहीं, पॉलिटेक्निक मैदान में बिकेंगे डीएम का फैसला
वहीं,दैनिक भास्कर के रिपोर्ट से पता चला की सनमैक्स कंपनी के रज्जू अंसारी ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है। उनका कहना है कि उनकी कंपनी ने इस जमीन को लीज पर लिया है और यहां कोई नया निर्माण नहीं, बल्कि सिर्फ नवीनीकरण (रेनोवेशन) का काम चल रहा है। अंसारी ने पहले इसे ‘अरेस्टिंग स्टे’ बताया, लेकिन बाद में स्वीकार किया कि भूमि पर स्टे है, हालांकि उन्होंने मरम्मत के काम पर जोर दिया।
इस बीच, इस मामले के गवाह और तत्कालीन भाजपा नगर अध्यक्ष घनश्याम दास जौहरी ने अपनी जान को खतरा बताया है। उनका आरोप है कि गवाह बनने के कारण उनकी रेकी की जा रही है, जिससे उनकी सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं।
1 thought on “बलिया में पूर्वांचल टॉकीज की जमीन पर विवाद, मालिकाना हक को लेकर दो पक्ष आमने-सामने”