30 September 2024 Ballia : बलिया मे नया जेल बनाने के लिया नरायनापाली घसौटी व खड़िचा में 89.251 एकड़ भूमि चिह्नित किया गया है | प्रशासन चिन्हित करके इसकी रिपोर्ट शासन को भेज दिया है | बस अब शासन की मंजूरी का इंतजार हो रहा है इसके बाद ही जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू होगी। प्रशासन ने बलिया मे पुरानी जेल को खाली करा दिया है कैदी को अलग अलग जिला मे भेज दिया गया है कैदियों को मऊ और आजमगढ़ के जेलों में भेजे गए। अब पुरानी जेल को तोड़कर उसकी जगह मेडिकल कॉलेज का निर्माण होगा। इसकी प्रतिकिरीय भी शुरू हो गई है | बलिया मे पुरानी जेल मे करीब 900 से ज्यादा कैदी थे लेकिन इसकी क्षमता 339 बंदियों की थी |
नई जेल की क्षमता
अब बलिया मे नई जेल की क्षमता करीब 3000 बंदियों की होगी | जेल मे बहुत सारी चीज़े आधुनिक होंगी |
मुख्य राजस्व अधिकारी त्रिभुवन ने बताया कि नए जेल के निर्माण के लिया जमीन चिन्हित कर लिया गया है | इसकी रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है | अक्तूबर महीने मे भूमि का अधिग्रहण की प्रक्रिया हो सकता है |
इस वेबसाईट पर आपकी बलिया का न्यूज ,यूपी का न्यूज , हिन्दी समाचार ,बलिया का खबर , बलिया का ब्रेकिंग न्यूज आपतक सबसे पहले अपडेट करता है ।