7 November 2024 : बलिया मे लगातार चेकिंग अभियान चालू है इससे काफी ज्यादा जाम मे सुधार आया है और कोशिस यही है की क्राइम मे भी सुधार आए वही बलिया। जनेश्वर मिश्र सेतु के पास वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक फर्जी नंबर प्लेट वाली कार से 384 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की। इस मामले में एक तस्कर को गिरफ्तार भी किया गया।
सीओ सिटी, गौरव शर्मा के अनुसार, दुबहड़ थाने के प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह अपनी टीम के साथ जनेश्वर मिश्र सेतु पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। तभी एक सेंट्रो कार आती दिखी, जिसे रोककर तलाशी ली गई। जांच के दौरान कार की पिछली सीट के नीचे एक चेंबर बना हुआ था, जिसमें 384 बोतल शराब छिपाई गई थी। इसके अलावा, कार का नंबर फर्जी पाया गया। कार का असली पंजीकरण दिल्ली का था, जबकि तस्करों ने इसे बदलकर बिहार का नंबर प्लेट लगवा दिया था। पुलिस ने इस मामले में चुटकुन साहनी, निवासी भागवतपुर, थाना वैशाली, बिहार को गिरफ्तार कर लिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
इस वेबसाईट पर आपकी बलिया का न्यूज ,यूपी का न्यूज , हिन्दी समाचार ,बलिया का खबर , बलिया का ब्रेकिंग न्यूज आपतक सबसे पहले अपडेट करता है ।