बलिया के सुखपुरा थाना क्षेत्र के मिड्ढा गांव में मंगलवार की रात सुभाष चौहान (35) ने साड़ी के फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। घटना के समय सुभाष के छोटे भाई के तिलक की तैयारी घर में चल रही थी।
मिड्ढा गांव के राजेंद्र चौहान के छोटे पुत्र के तिलक के लिए परिवार के लोग घर में जुटे हुए थे। सुभाष चौहान अपने परिवार से अलग पुराने घर में रह रहा था। रात के समय सुभाष की बेटी सामान लेने पुराने घर गई, तो उसने कमरे में पिता को फंदे से लटकते देखा। घबराई हुई बेटी ने घरवालों को जानकारी दी।
घरवालों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी योगेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है और मामले की जांच की जा रही है।

