February 9 2025 बलिया में पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने पांच क्षेत्राधिकारियों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है। यह कदम बलिया के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के खरीद में हुए चाचा-भतीजे की हत्या के बाद उठाया गया है, जिस पर पुलिस की इतनी लापरवाही को लेकर कई सवाल उठ रहे थे। पुलिस उप महानिरीक्षक आजमगढ़, सुनील कुमार सिंह के सामने पीड़ित परिवार और ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस के असहयोग और उत्पीड़न की शिकायत की थी। खासकर पूर्व थानाध्यक्ष के प्रति लोगों में गहरा आक्रोश था। इस पर एसपी ने कड़ा निर्णय लिया और क्षेत्राधिकारी सिकंदरपुर, आशीष मिश्र को रसड़ा, सीओ रसड़ा, मोहम्मद फहीम कुरैशी को बैरिया, गौरव कुमार को सिकंदरपुर सर्किल, श्यामकांत को सीओ सीटी, और बैरिया के उस्मान को सीओ सदर का चार्ज सौंपा है। वहीं, बांसडीह सीओ, प्रभात कुमार अपने पद पर पहले की तरह कार्य करते रहेंगे।
Ballia News: Sikandarpur Double Murder 5 क्षेत्राधिकारियों के कार्य क्षेत्र में फेरबदल
By Abhishek
February 9, 2025 11:25 AM

---Advertisement---











