Site icon Ballia News

Ballia News: चोरी के आरोप से परेसान होकर युवक ने खाया जहर ,video वाइरल

Ballia News: चोरी के आरोप से परेसान होकर युवक ने खाया जहर ,video वाइरल

Ballia News: चोरी के आरोप से परेसान होकर युवक ने खाया जहर ,video वाइरल

21 September 2024 सिकंदरपुर:बाता दे की सिकंदरपुर थाना छेत्र के युवक ने चोरी का आरोप से परेसान होकर विडिओ बनाकर आत्महत्या करने की कोशिस किया उसका विडिओ सोशल मीडिया पर वाइरल हो रहा है युवक को गंभीर रूप मे पुलिस ने युवक को सीएचसी ले गई लेकिन तबीयत और बिगड़ने पर उसको जिला अस्पताल रेफर कर दिया जिला अस्पताल मे हालत बिगड़ने पर वाराणसी रेफर कर दिये डॉक्टर वही युवक ने जहर खाने से पहले विडिओ बनाकर गाव के 3 लोगों पर फर्जी मे फ़साने का आरोप लगाया है |

क्या है पूरा मामला

सेना मे कार्यरत एक गाव के ही फौजी करमौता निवासी दीपक राय कुछ दिन पहले विद्युत मोटर विद्युत मोटर चोरी होने की रिपोर्ट पुलिस को व्हाट्सप्प की थी उन्होंने गाव के एक युवक पर आरोप लगाया था इस संबंध मे पुलिस ने शुक्रवार को करमौता निवासी राजू राय को पूछताछ के लिए बुलाया था। उसके बाद ही राजू ने करीब 11 बजे जहर थाने मे पहुच वही जहर खाने के बाद उसकी हालत बिगड़ने लागि गेट पर खड़े गार्ड ने इसकी सूचना थाना प्रभारी को दी। 

राजू की हालत गंभीर

सिपाहियों ने राजू को तुरंत पास के सामुदायिक स्वस्थ केंद्र पहुंचाया। इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक डॉ. अभिषेक राय ने उसका उपचार शुरू किया, लेकिन स्थिति में सुधार होने के बजाय उसकी हालत और भी खराब होती चली गई। इसे देखकर उसे जिला अस्पताल मे रेफर कर दिया गया। इस बीच, मौके पर मौजूद एक सिपाही ने उसके परिजनों को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही राजू की पत्नी अस्पताल पहुंची, और पुलिस ने उसे जिला अस्पताल भेज दिया। वहां फिजिशियन डा. पंकज झा ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे गंभीर हालत में वाराणसी रेफर कर दिया।

राजू ने थाने पर जाने से पहले दो वीडियो बनाया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । वही विडिओ मे उसने बताया की मै बहुत परेशान हु इसी वजह से मै जान देने जा रहा हु उसने गाव वालों पर गंभीर आरोप लगाया की की कुछ लोग मुझे परेशान कर रहे है और बिना किसी प्रूफ के उसपर चोरी का आरोप लगा दिया गया है दूसरे वीडियो में राजू ने कहा कि उसे प्रताड़ना सहन नहीं हो रही और वह थाने में बुलाए जाने से बेहद तंग आ चुका है।

सिकंदरपुर थाना प्रभारी विकास चंद्र पांडेय ने बताया इस संबंध मे

सिकंदरपुर थाना प्रभारी विकास चंद्र पांडेय ने बताया कि राजू ने गांव के तीन लोगों से परेशान होकर जहर खाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के अनुसार, राजू राय के खिलाफ व्हाट्सएप के जरिए एक शिकायत मिली थी, जिसके संबंध में उसे पूछताछ के लिए बुलाया गया था।

एएसपी उत्तरी अनिल कुमार झा ने बताया कि आर्मी में तैनात एक व्यक्ति ने तीन लोगों पर मोटर चोरी का संदेह लगाया था। राजू ने इस बारे में जानकारी मिलने पर उस व्यक्ति को अपनी एक मोटर देने की बात कही थी, जिसके चलते दोनों के बीच विवाद हुआ। राजू ने आरोप लगाया कि कुछ लोग उसे बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं, जिसके कारण उसने जहर खा लिया। थाना प्रभारी ने उसे तुरंत इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया, और जांच जारी है।

बलिया न्यूज : बलिया खबर अभिषेक के साथ बने रहिए

Exit mobile version