---Advertisement---

बलिया में खेत से युवक का शव बरामद, छत से गिरने की आशंका, पुलिस जांच में जुटी

May 30, 2025 3:29 PM
बलिया में खेत से युवक का शव बरामद, छत से गिरने की आशंका, पुलिस जांच में जुटी
---Advertisement---

बलिया जनपद के गड़वार थाना क्षेत्र स्थित मिश्रचक गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब गांव के पास बने एक मकान के पीछे खेत में एक व्यक्ति का शव मिला। मृतक की पहचान 48 वर्षीय जय नाथ महतो के रूप में हुई है, जो मूलतः बिहार के छपरा जिले के डोरीगंज थाना अंतर्गत महाजी गांव के निवासी थे। जय नाथ महतो अपने चचेरे भाई भीम महतो के साथ बलिया में रहकर घूम-घूमकर दाल, भुजा और घाठी बेचने का काम करते थे। दोनों भाई गांव के ही बाबा सम्राट नामक व्यक्ति के मकान में किराए पर रहते थे।

रात में अचानक हुआ लापता, सुबह खेत में मिली लाश

प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुरुवार की रात दोनों भाइयों ने रोज की तरह भोजन करने के बाद मकान की छत पर जाकर आराम किया। यह उनकी रोज का नियमित हिस्सा था। भीम महतो ने बताया कि रात के किसी समय उसकी नींद खुली तो उसने देखा कि उसका भाई जय नाथ छत पर नहीं है। उसे अचानक चिंता हुई और उसने तुरंत आसपास खोजबीन शुरू कर दी। लेकिन काफी देर तक खोजने पर भी जब उसका पता नहीं चला, तब वह नीचे उतरे और मकान के पीछे खेत की ओर गए। वहीं पर उन्हें जय नाथ महतो का शव पड़ा हुआ मिला।

इस दृश्य को देखकर भीम महतो घबरा गए और तुरंत स्थानीय लोगों को इसकी जानकारी दी। कुछ ही देर में मकान मालिक बाबा सम्राट समेत गांव के अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। शुक्रवार की सुबह पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस जांच में जुटी, मौत के कारण को लेकर संशय

घटना की सूचना मिलते ही गड़वार थाना प्रभारी प्रवीण सिंह स्वयं पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि जय नाथ महतो की मौत संभवतः छत से गिरने के कारण हुई है। उनके चचेरे भाई भीम महतो का भी यही कहना है कि जय नाथ संभवतः रात में पेशाब करने के लिए उठे होंगे और अंधेरे में छत से गिर गए होंगे।

हालांकि, पुलिस का कहना है कि मौत के असल कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा। पुलिस सभी पहलुओं पर बारीकी से जांच कर रही है। फिलहाल, शव को जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

Abhishek

इस वेबसाईट पर आपकी बलिया का न्यूज ,यूपी का न्यूज , हिन्दी समाचार ,बलिया का खबर , बलिया का ब्रेकिंग न्यूज आपतक सबसे पहले अपडेट करता है ।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment