10 October 2024 बलिया : रेवती थाना क्षेत्र के मूनछपरा गाव मे बुधवार के शाम को बदमाशों ने युवक पर चाकू से हमला कर हत्या कर दी | सूचना मिलते ही पुलिस पहुच कर शव को जिला अस्पताल भेज दिया।
बाता दे की रेवती थाना क्षेत्र के मुनछपरा मे बुधवार की शाम विवाद के दौरान हुई मारपीट मे 34 साल का बलिराम पांडेय निवासी बलिराम पांडेय मूनछपरा के रूप मे हुई है | बलराम पाण्डेय की गर्दन पर हमला कर मौत के घाट बदमाश ने उतार दिया |
बताया जा रहा है की बलराम पाण्डेय गाव मे ही कमलेश गोंड के दरवाजे के पास बैठा था | इसी दौरान किसी बात को लेकर बात विवाद हुआ उसी को लेकर मारपीट शुरू हो गई | इसी बीच धारदार से बलराम की गर्दन पर हमला कर दिया | उसके बाद उपचार के लिए रेवती मे भर्ती कराया गया लेकिन डॉक्टर ने मृत घोसीत कर दिया |
रेवती पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर जिला अस्पताल पोस्ट मॉडर्म के लिया भेज दिया |












