Site icon Ballia News

Ballia News : रसड़ा बैंक के चोरी मे आया नया मोड़ शाखा प्रबंधक ने कैशियर को हटाया

Ballia News : रसड़ा बैंक के चोरी मे आया नया मोड़ शाखा प्रबंधक ने कैशियर को हटाया

21 lakh rupees stolen from bank in Ballia, allegation of negligence of bank employees

February 3 2025 बलिया। रसड़ा थाना क्षेत्र के संवरा चट्टी स्थित बड़ौदा यूपी बैंक के लॉकर से 21.58 लाख रुपये की चोरी का मामला छह दिन बाद भी सुलझ नहीं सका है। बैंक मुख्यालय ने घटना के बाद शाखा प्रबंधक को हटाते हुए मामले की जांच के लिए एक कमेटी गठित की है। पुलिस टीम ने पूर्व शाखा प्रबंधक और कैशियर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है, जिनके बीच इस चोरी को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है।

28 जनवरी को बैंक के निजी भवन में स्थित लॉकर से 21.58 लाख रुपये गायब हो गए थे, जिसके बाद बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। इस मामले में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पूछताछ से कुछ महत्वपूर्ण जानकारी मिली है, और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

Exit mobile version