---Advertisement---

Ballia News: पुलिस की दबंगई का वीडियो वायरल, वाहन चेकिंग में जबरजस्ती चालान करने का आरोप

October 16, 2024 12:37 PM
Ballia News: पुलिस की दबंगई का वीडियो वायरल, वाहन चेकिंग में जबरजस्ती चालान करने का आरोप
---Advertisement---

16 October 2024 फेफना : बलिया जिले के पुलिस की दबंगाई का वाइरल विडिओ सोशल मीडिया पर हो रहा है | विडिओ मए बाइक सवार का चालान आदेश दरोगा द्वारा जारी किया जा रहा है। वो भी सीधे 4000 का जिसमे युवक का कहना है की हेलमेट नहीं है बस उसका चालान काटना चाहिए | हालांकि इस विडिओ के मामले मे पुलिस का कहना है की विडिओ एडिट करके वाइरल किया गया है | इस वाइरल विडिओ को बलिया न्यूज पुष्टि नहीं करता है |

बाता दे की बलिया जिला के फेफना  थाना क्षेत्र के थम्ह्नपुरा गांव के पास पूल पर वाहन चेकिंग किया जा रहा था वही का पुलिस का दबंगाई का वाइरल विडिओ हो रहा है | जिसमे दरोगा जी फिल्मी स्टाइल में मोटर साइकिल का चालान काटने का आदेश दिया जा रहा है।

मामला ये था की चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार को रोकते है | और उसका चालान करने का आदेश देते है जब बाइक सवार द्वारा कारण पुछा जाता है तो दरोगा जी भड़क जाते है | और कहते है जितना कह रहा हु वो मान लो वरना 4000 का चालान कट जाएगा |

उसके बाद 4000 का चालान बाइक सवार का पुलिस को आदेश देते है | इसका विडिओ बाइक सवार के एक साथी ने बना लेता है | इस पर दरोगा जी और भड़क जाते है |

वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है। वहीं, फेफना के थानाध्यक्ष बृजमोहन सरोज का कहना है कि यह वीडियो एडिट करके वाइरल किया गया है। उन्होंने बताया कि वायरल करने वाले लड़कों की पहचान की जा रही है।

Abhishek

इस वेबसाईट पर आपकी बलिया का न्यूज ,यूपी का न्यूज , हिन्दी समाचार ,बलिया का खबर , बलिया का ब्रेकिंग न्यूज आपतक सबसे पहले अपडेट करता है ।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment