बलिया में दबंगई: युवक पर जानलेवा हमला, मां-बहन को दी गालियां, हत्या की दी धमकी

बलिया में दबंगई: युवक पर जानलेवा हमला, मां-बहन को दी गालियां, हत्या की दी धमकी

बलिया। फेफना थाना क्षेत्र के मालेदेहपुर गांव में बीती रात एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया गया। पीड़ित युवक अविनाश राय पुत्र जयप्रकाश राय ने थाने में तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि वह रात करीब 11 बजे बिजली ट्रांसफार्मर के पास अपनी लाइट जोड़ने गया था। इसी दौरान वहां मौजूद लोगों ने लाइट जोड़ने से मना कर दिया और गाली-गलौज करने लगे।

WhatsApp Group Join Now

आरोप है कि आशीष सिंह पुत्र रामजी सिंह हाथ में असलहा लिए मौजूद था और उसके साथियों के पास भी धारदार हथियार थे। आरोपियों ने मिलकर अविनाश राय पर हमला कर दिया। इस दौरान चंद्रभूषण सिंह (भुसावर) पुत्र बृजेश सिंह, आशु सिंह (अंकल) पुत्र बृजेश सिंह व उदयभान सिंह पुत्र रमेश सिंह ने कटारी व चाकू से हमला किया, जिससे पीड़ित गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गया।

होश आने पर पीड़ित ने देखा कि उसकी मां और बहन बचाव के लिए पहुंची थीं, जिन्हें आरोपियों ने गालियां दीं और जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। परिजन घायल अविनाश राय को तत्काल सदर अस्पताल बलिया लेकर पहुंचे, जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया।

पीड़ित ने पुलिस प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top