Site icon Ballia News

Ballia News: अंग्रेजी शराब की तस्करी करते हुए पकड़ा गया युवक

Ballia News: अंग्रेजी शराब की तस्करी करते हुए पकड़ा गया युवक

Ballia News: अंग्रेजी शराब की तस्करी करते हुए पकड़ा गया युवक

29 September 2024 Ballia : थाना नरही पुलिस द्वारा शराब तस्करी से संबन्धित 01 युवक को गिरफ्तार कर, कब्जे से 55 पाउच 8 पीएम अंग्रेजी शराब (कुल मात्रा 9.9 लीटर) सहित पल्सर मोटर साइकिल बरामद हुआ है।

मुखवीर खास से सूचना प्राप्त पुलिस को हुई कि बैरिया मोड़ से कुछ दूर सागरपाली रोड पर मन्दिर के पास एक लड़का मोटर साइकिल से शराब लेकर तस्करी के लिए बिहार में बिक्री हेतु ले जा रहा है। इस सूचना पर नरही पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुँच कर अभियुक्त करन मिश्रा पुत्र दीनानाथ मिश्रा निवासी सिविल लाइन बड़की बाजार थाना नगर जनपद बक्सर बिहार उम्र 21 वर्ष को सागरपाली रोड पर मन्दिर के पास से पुलिस हिरासत में लिया गया।

पुलिस हिरासत में लिए गए एक व्यक्ति से एक प्लसर मोटरसाइकिल (रजिस्ट्रेशन नंबर BR24L0119) और 55 पाउच अंग्रेजी शराब (कुल मात्रा 9.9 लीटर) बरामद हुई है। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ थाना नरही, जनपद बलिया में मु.अ.सं. 262/2024 के तहत धारा 60, उत्तर प्रदेश आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। इस संबंध में विधिक कार्रवाई जारी है।

Exit mobile version