20 October 2024 : नरही थाना के गाव मे छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। जहा मामले को गंभीरता से लेते हुये युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है आगे मामले की जाच की जा रही है |
बाता दे की बलिया जिले की थाना नरही के एक गाव मे रहने वाली 9 वी की नाबालिक छात्रा के साथ दुष्कर्म किया गया | पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर व फॉरेंसिक टीम को लेकर घटनास्थल का निरीक्षण कर इस मामले को गंभीरता से लेते हुये जाच मे जुट गई है | युवक को गिरफ्तार कर मामले की जाच की जा रही है | युवक चितबड़ागांव का निवासी है |
नरही इलाके के एक स्कूल में पढ़ने वाली 16 वर्षीय किशोरी, जो कक्षा 11 में है, उसका परिचित चितबड़ागांव कस्बे के एक लड़के से था। वह सुबह घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी, लेकिन स्कूल पहुंचकर अपना बैग क्लास में छोड़कर उस युवक के साथ घूमने चली गई। दोपहर के समय जब किशोरी घर वापस आई, तो परिजनों ने उससे पूछताछ की, जिसके बाद उसने पूरी घटना बताई। इसके बाद परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। किशोरी ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि युवक उसे घुमाने के बहाने बाइक पर बैठाकर भरौली-गाजीपुर मार्ग पर स्थित एक होटल ले गया था।
इस वेबसाईट पर आपकी बलिया का न्यूज ,यूपी का न्यूज , हिन्दी समाचार ,बलिया का खबर , बलिया का ब्रेकिंग न्यूज आपतक सबसे पहले अपडेट करता है ।