Site icon Ballia News

Ballia News : अगरौली गांव मे दो बाइक की टक्कर , एक की मौत

Ballia News : अगरौली गांव मे दो बाइक की टक्कर , एक की मौत

Ballia News : अगरौली गांव मे दो बाइक की टक्कर , एक की मौत

8  November 2024 : ननुआ ब्रह्म बाबा स्थान के पास बृहस्पतिवार शाम को दो बाईको मे टक्कर हो गई | इस हादसे मे एक युवक की मौत हो गई , और दो लोग बुरी तरह घायल हो गए |

बता दे की हल्दी थाना क्षेत्र के बजरहां गांव निवासी राजेंद्र यादव, जो बलिया से अपने गांव लौट रहा था, और सीताकुंड निवासी धनेश यादव व सुजीत यादव मोटरसाइकिल से बसरिकापुर में पशु आहार खरीदने जा रहे थे। इसी दौरान अगरौली गांव के पास दोनों बाइकों के बीच जोरदार आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में तीनों घायल हो गए। आसपास के लोगों ने तत्काल 108 एंबुलेंस को कॉल किया, एम्बुलेंस घायल व्यक्तियों को लेकर जिला अस्पताल पहुंची। वहां चिकित्सकों ने राजेंद्र को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल धनेश को उसकी हालत को देखते हुए बीएचयू रेफर कर दिया गया, जबकि सुजीत की स्थिति ठीक होने पर उसे मरहम पट्टी करके अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार और उपनिरीक्षक सुधीर गुप्ता अस्पताल पहुंचे और धनेश यादव के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया।

Exit mobile version