14 january 2025 बलिया रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के एक मोबाइल दुकान में आठ दिन पहले हुई चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक बाल अपचारी भी शामिल है। आरोपियों के पास से चोरी किए गए 62 मोबाइल फोन, 21 ईयरफोन, 9 नेक बैंड, 15 चार्जर, 6 पावर बैंक, 294 मोबाइल बैटरी, 254 मोबाइल फोल्डर और डिस्प्ले बरामद हुए।
पुलिस ने सोमवार को एसपी ओमवीर सिंह के नेतृत्व में आरोपियों को पुलिस लाइन सभागार में पेश किया। उन्होंने बताया कि 5 जनवरी की रात भगत सिंह तिराहे के पास स्थित श्रीनाथ कटरे मोबाइल दुकान में चोरी की घटना हुई थी। शटर काटकर करीब सात लाख रुपये के मोबाइल और अन्य सामान चुराए गए थे।
पुलिस टीम के उपनिरीक्षक विश्वदीप सिंह और दुर्गेश गोड़ ने रविवार को मंदा गांव के रेलवे क्रॉसिंग के पास से पांच संदिग्धों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से चोरी का सामान बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपियों ने अपनी पहचान मनोज, राजू कुमार, साधु राम (मंदा) और रितेश कुमार राजभर (कटया) के रूप में की। साथ ही एक बाल अपचारी भी उनके साथ था।
आरोपियों के पास से एक ई-रिक्शा में सामान लदे हुए थे, जिसमें कार्टून, बोरी और ट्रॉली बैग थे। ई-रिक्शा के चालक सीट को खोलने पर एक कटर मशीन भी मिली, जिससे आरोपियों ने शटर काटकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। बाल अपचारी ने बताया कि ई-रिक्शा उसके चाचा का है, जिसे वह कभी-कभी मांगकर चला लेता था।

