15 October 2024 बेल्थरारोड में शहर के एक व्यावसायिक कांप्लेक्स में दुर्गा पूजा पंडाल के पास सोमवार को असलहा लहराने के मामले में उभांव पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया। उन्हें संबंधित धाराओं के तहत बेल्थरारोड न्यायालय में पेश किया गया, जहां एसडीएम निशांत उपाध्याय ने सुनवाई की उसके बाद तीनों को जेल भेज दिया।
एसडीएम ने बताया कि आरोपियों के दस्तावेजों का सत्यापन भी किया जा रहा है। उभांव थाना के एसएचओ विपिन सिंह ने बताया कि शहर के एक पूजा पंडाल में हथियार लहराने के वायरल वीडियो के मामले में सीयर पुलिस चौकी इंचार्ज देवेंद्र प्रजापति की जांच रिपोर्ट के आधार पर आशीष कुमार, युवराज कुमार और राजा कुमार को गिरफ्तार किया गया।
ये तीनों युवक बीबीडी कांप्लेक्स के दुर्गा पंडाल में असलहा लहराकर दहशत फैलाने का प्रयास कर रहे थे और इसका वीडियो बनाकर वायरल किया था। हालांकि, पुलिस जांच के बाद सामने आया है कि वीडियो में दिख रहे असलहे असल में एयरगन थे।
वायरल हुए इस 45 सेकंड के इस वीडियो में दर्जनों युवक फिल्मी गाने पर थिरकते नजर आ रहे थे, जबकि तीन युवक राइफल और एयरगन को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। मजे की बात यह है कि असलहा लहराने वाला एक युवक खुद का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर स्टेटस के रूप में वाइरल कर चुका था, जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू की।
इस वेबसाईट पर आपकी बलिया का न्यूज ,यूपी का न्यूज , हिन्दी समाचार ,बलिया का खबर , बलिया का ब्रेकिंग न्यूज आपतक सबसे पहले अपडेट करता है ।