---Advertisement---

Ballia News : बाइक को बचाने के प्रयास मे सवारियों से भरी टेंपो पलटी छात्रा की मौत

November 30, 2024 9:53 AM
Ballia News : बाइक को बचाने के प्रयास मे सवारियों से भरी टेंपो पलटी छात्रा की मौत
---Advertisement---

30 November 2024 : बेल्थरारोड के चौकिया मोड मे शुक्रवार की सुबह एक हादसा हो गया| जिसमे सवारियों से भरी टेंपो बाइक को बचाने के प्रयास में पलट गई जिसमें एक छात्रा की मौके पर मौत हो गई और छह अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

बता दे की टेंपो नगरा से बेल्थरारोड की तरफ जा रही थी, जब टैम्पो नगरा से बेल्थरारोड की ओर आ रही थी, तभी नौरंगिया मोड़ पर बाइक सवार को बचाने के कोशिस ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगाया। इससे टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में शिल्पा मौर्या (21), जो अपने सहेलियों के साथ कॉलेज जा रही थी, की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वह छितौना की निवासी थी और उसके पिता विक्रमा मौर्य गुजरात में इलेक्ट्रिशियन का काम करते हैं।

इस दुर्घटना में टेंपो में सवार अली असगर (38), त्रिवेणी गुप्ता (58), चालक अजय (32), वशिष्ठ गोंड (20), ओमप्रकाश गोंड (45), कुमारी प्रीति (17), सानिया परवीन (16) और आलिया खातून (17) गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को उपचार के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र भेजा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।

घटना के बाद बाइक चालक मौके से फरार हो गया। थाना प्रभारी विपीन सिंह ने बताया कि घायल व्यक्तियों का इलाज जारी है और छात्रा का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Abhishek

इस वेबसाईट पर आपकी बलिया का न्यूज ,यूपी का न्यूज , हिन्दी समाचार ,बलिया का खबर , बलिया का ब्रेकिंग न्यूज आपतक सबसे पहले अपडेट करता है ।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment