---Advertisement---

Ballia News : तमंचे के बल पर सीएसपी संचालक से 1.52 लाख की लूट

October 5, 2024 12:32 PM
Ballia News : तमंचे के बल पर सीएसपी संचालक से 1.52 लाख की लूट
---Advertisement---

5 September 2024 बेल्थरारोड: उभांव थाना क्षेत्र  मे भीटा भुवारी नहर के पास मे बृहस्पतिवार को शाम का समय मे सीएसपी (सीएसपी) के संचालक से तीन अज्ञात बदमाशों ने तमंचे के बल पर सीएसपी (सीएसपी) के संचालक से 1.52 लाख रुपये लूट लिए।लूट की घटना के सूचना पर एसपी विक्रांतवीर, क्षेत्राधिकारी फहीम कुरैशी घटना स्थल पर पहुच कर मामले की जाच पड़ताल की | विजय प्रताप यादव सीएसपी संचालक की तहरीर पर तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज किया है।

क्या था मामला

चक महमूद निवासी विजय प्रताप यादव, जो हल्दी रामपुर चट्टी पर स्थित एक बैंक की सीएसपी संचालित करता हैं, बृहस्पतिवार शाम को अपने सीएसपी को बंद करके पिट्ठू बैग में 1.52 लाख रुपये रखकर बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान भीटा भुवारी नहर के समीप तीन बाइक सवार बदमाशों ने उनकी बाइक को रोक और कनपटी पर तमंचा सटाकर रुपये से भरा बैग छीनकर फरार हो गए।

महमूद निवासी विजय प्रताप यादव ने तुरंत इसकी जानकारी डायल-112 और उभांव पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। थोड़ी देर बाद ही एसपी भी घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस ने कुछ संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया और उनसे पूछताछ जारी है।

Abhishek

इस वेबसाईट पर आपकी बलिया का न्यूज ,यूपी का न्यूज , हिन्दी समाचार ,बलिया का खबर , बलिया का ब्रेकिंग न्यूज आपतक सबसे पहले अपडेट करता है ।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment