बेल्थरारोड (बलिया) — जिले के उभांव थाना क्षेत्र अंतर्गत शनिवार की दोपहर एक बड़ी आपराधिक वारदात सामने आई, जिसने क्षेत्रवासियों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया। जमुआंव नहर मार्ग के पास कुछ अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने हथियार के बल पर एक युवक और उसके साथ मौजूद महिला से लूटपाट की। बदमाशों ने मोबाइल फोन और महिला का मंगलसूत्र लूट लिया और मौके से फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया गया, लेकिन लुटेरे पुलिस की गिरफ्त से बाहर रहे। फिलहाल, पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच तेज़ी से की जा रही है।
क्या है पूरी घटना
प्राप्त जानकारी के अनुसार, उभांव थाना क्षेत्र के तेलमा जमालुद्दीनपुर गांव निवासी अमित यादव अपनी भाभी की बहन के साथ शनिवार को बाइक से ताड़ीबड़ागांव जा रहे थे। दोपहर के करीब 2 बजे के आस-पास जब वे जमुआंव मिशन नहर मार्ग से गुजर रहे थे, तभी सद्देपुर गांव के समीप एक सुनसान जगह पर तीन बाइक सवार युवकों ने उन्हें रास्ते में रोक लिया।
तीनों बदमाशों ने अचानक घेराबंदी करते हुए अमित यादव की बाइक को रुकवा लिया। इनमें से एक ने बिना देर किए अमित की कनपटी पर तमंचा सटा दिया, इसके बाद एक अन्य बदमाश ने उसकी बाइक की चाबी छीनकर झाड़ियों की ओर फेंक दी, जिससे पीड़ित वहां से भाग न सके या बदमाशों का पीछा न कर सके।
बदमाशों ने अमित यादव और महिला से मोबाइल फोन और गहने मांगे। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी गई। डर और आतंक के चलते उन्होंने अपने पास मौजूद दोनों मोबाइल फोन और महिला के गले में पहना मंगलसूत्र उन्हें सौंप दिया। लूटपाट की घटना को अंजाम देने के बाद तीनों बदमाश अपनी बाइक पर सवार होकर वहां से फरार हो गए।
पुलिस की कारवाई
घटना की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा तत्काल उभांव थाना को दी गई, जिसके बाद थाना प्रभारी आरपी सिंह मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचे। उन्होंने पीड़ितों से बातचीत कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। इसके बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर संदिग्धों की तलाश में सघन चेकिंग अभियान शुरू किया गया।
हालांकि, पुलिस को कोई ठोस सुराग अब तक नहीं मिला है। बदमाशों ने मुंह पर मास्क या कपड़ा बांध रखा था, जिससे उनकी पहचान कर पाना मुश्किल हो गया है। घटना के बाद पीड़ित अमित यादव ने थाना में लिखित तहरीर दी, जिसके आधार पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

