Ballia News: किशोरी का दुष्कर्म कर बनाया अश्लील विडिओ

26 september 2024 बसडीह : कोतवाली छेत्र के एक गाव मे आई किशोरी मौसी के घर को प्रेमजल मे युवक फसा कर दुष्कर्म किया| आरोपी ने इसका विडिओ बना लिया | पीड़ित किशोरी की मा का बयान पर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है दुष्कर्म और अन्य धाराओं मे बुधवार को एसपी विक्रांतवीर ने कोतवाली पहुंचकर मामले की जानकारी ली।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बात दे की एक कोशोरी अपने मौसी के घर गई थी जहा एक युवक ने अपने प्रेमजाल मे फसा कर दुष्कर्म किया और साथ ही विडिओ भी बना ली पीड़ित की मा ने पुलिस को बताया की बीते दिनों पुत्री अपने मौसी के घर गई थी | तो वहा 21 तारीख को जब वह किसी काम से घर के बाहर निकली तो युवक अपने दोस्त के साथ लड़की को जबरन बाइक पर बैठा कर शहर के किसी परिचित के घर ले गया | उसे एक कमरे मे बंद करके दुष्कर्म किया और विडिओ भी बना ली |

इस दौरान पुत्री की खोजबीन करने पर आरोपी उसे के किसी अज्ञात स्थान पर उसे छोड़ फरार हो गया | आरोपियों ने पुत्री को धमकी दी की यदि इस संबंध मे किसी से शिकायत करोगी तो तुम्हारा विडिओ वाइरल कर दूंगा| आरोपी द्वारा छोड़े जाने के बाद पुत्री किसी से मदद मांगी तब जाकर किसी ने फोन दिया | फिर घर वाले बलिया जाकर लड़की को लेकर आए घर | कोतवाल बांसडीह संजय सिंह ने बताया कि घटना के संबंध में एक युवक और एक बाल अपचारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

बलिया टूडै न्यूज के लिए । अभिषेक की रिपोर्ट

See also  Ballia News: मेरी मौत बस इत्तेफाक है स्टैटस लगा कर युवक ने फंदे पर झूल गया

1 thought on “Ballia News: किशोरी का दुष्कर्म कर बनाया अश्लील विडिओ”

Leave a Comment