Site icon Ballia News

Ballia News : दीवार गिरने के बाद मलबे में दबने से चार साल का बालक की मौत

Ballia News : दीवार गिरने के बाद मलबे में दबने से चार साल का बालक की मौत

Ballia News : दीवार गिरने के बाद मलबे में दबने से चार साल का बालक की मौत

24 September 2024: Ballia News Today:बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के मंगलपुरा गांव में चहारदीवारी गिरने से चार वर्षीय एक बालक की मौत हो गई। अरविंद पासवान का इकलौता पुत्र आयांश घर से बाहर खेलने जा रहा था, तभी सड़क के पास की चहारदीवारी अचानक उसपर गिर गई। आयांश मलबे में दबकर छटपटाने लगा और बेहोश हो गया।

आसपास के लोगों ने उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। आयांश के पिता एक कंपनी में काम करते हैं, और वह माता-पिता का इकलौता पुत्र था।

यह अत्यंत दुखद घटना है

ये भी पढे : Ballia News: चोरी के आरोप से परेसान होकर युवक ने खाया जहर ,video वाइरल

बलिया टूडै न्यूज के लिए । अभिषेक की रिपोर्ट

Exit mobile version