10 November 2024 बलिया के सदर कोतवाली क्षेत्र के महावीर घाट पर रविवार की सुबह गंगा नाहान के दौरान एक युवक गहरे पानी में डूब गया, जिससे अफरा-तफरी मच गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची जहा युवक की तलाश शुरू कर दी, लेकिन शव का कोई पता नहीं चल सका था।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक युवक जितेंद्र वर्मा (37), जो जापलिनगंज राजपूत नेवरी गांव का निवासी था, अक्षय नवमी के अवसर पर अपने मोहल्ले के अन्य लोगों के साथ महावीर घाट के पास मोहम्मदपुर गंगा घाट पर स्नान करने आया था। इसी बीच वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। घाट पर मौजूद लोग शोर मचाते हुए उसे बचाने की कोशिश करने लगे, लेकिन वह पानी में डूब गया।
वह के मौजूद लोग और युवकों ने नदी में शव की तलाश की, लेकिन शव मिल नही पाया । सूचना मिलते ही बिचलाघाट चौकी प्रभारी मृत्युंजय सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश शुरू कर दी।
कोतवाली प्रभारी योगेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि अक्षय नवमी के मौके पर घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ थी, लेकिन पुलिस सुरक्षा के लिए मुस्तैद थी। युवक गंगा स्नान के दौरान गहरे पानी में डूब गया, और अब शव की तलाश की जा रही है।

इस वेबसाईट पर आपकी बलिया का न्यूज ,यूपी का न्यूज , हिन्दी समाचार ,बलिया का खबर , बलिया का ब्रेकिंग न्यूज आपतक सबसे पहले अपडेट करता है ।