3 November 2024 बलिया के उभांव थाना के अतरौल चक मिलकान गांव मे लक्ष्मी की प्रतिमा विसर्जन के दौरान युवक पर धारदार हथियार से हमला कर युवक को लहूलुहान कर दिया | पुलिस को जानकारी मिलते ही मौके पर पहुच कर आसपास के लोगों के साथ युवक को सीएचसी सीयर पहुंचाया गया | युवक की हालत गंभीर देखते हुये जिला अस्पताल रेफर कर दिया जिसके बाद परिजनों ने उपचार के लिए मऊ ले गए |
बता दे की अतरौल चक मिलकान में गांव अतरौल चक मिलकान में गांव मे मां लक्ष्मी की प्रतिमा का विसर्जन था शनिवार को वही लड़के नाच बजा के साथ विसर्जन किया | जब गाव मे आए तब एक युवक किसी बात को लेकर संदीप सिंह (23) पुत्र सुनील सिंह धारदार हथियार से हमला कर के गर्दन पर फरार हो गया जिसके बाद युवक खून से लहूलुहान हो गया |
घटना की सूचना मिलते ही उभांव के इंस्पेक्टर विपिन सिंह और नगरा थानाध्यक्ष के साथ-साथ सीओ रसड़ा के मोहम्मद फहीम मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए काम शुरू कर दिए। सीओ फहीम कुरैसी ने बताया कि मूर्ति विसर्जन के बाद आपसी विवाद में एक युवक धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल हुआ है। फिलहाल तहरीर प्राप्त नहीं हुई है, और मामले की जांच की जा रही है।
इस वेबसाईट पर आपकी बलिया का न्यूज ,यूपी का न्यूज , हिन्दी समाचार ,बलिया का खबर , बलिया का ब्रेकिंग न्यूज आपतक सबसे पहले अपडेट करता है ।