Ballia News :बलिया के दुबहर थाना छेत्र के हरीछपरा ओझवालिया गाव मे युवक को चाकू मार कर हत्या

11 सितंबर 2024: बलिया थाना दुबहर के हरीछपरा ओझवालिया गांव में एक युवक की निर्मम हत्या कर दी गई। युवक को चाकू से कई बार गोदा गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मंगलवार की रात को 22 वर्षीय युवक मारितउँजे तिवारी की हत्या कर दी गई। यह हत्या ओझवालिया गांव के रघुवंश वर्मा और भिखारी वर्मा के बीच भूमि विवाद से जुड़ी बताई जा रही है। रघुवंश वर्मा के तरफ से मारितउँजे तिवारी ने कुछ दिन पहले भिखारी वर्मा के परिवार के लोगों को घर बुलाने और उनसे मिलने की बात कही थी, जिससे भिखारी वर्मा के परिवार के लोग नाराज हो गए और उन्होंने बदला लेने की योजना बना ली।

ये भी पढे :Ballia News :फेफना रेलवे पर चल रहा धरना खत्म अब एक्सप्रेस ट्रेन रुकेंगे

मंगलवार शाम को लगभग 7 बजे, मारितउँजे तिवारी पूजा जनरल स्टोर से तगादा कर वापस लौट रहा था, तभी भिखारी वर्मा के लोगों ने उसकी जान लेने की नीयत से हमला कर दिया। इस हमले से इलाके में अफरातफरी मच गई। मौके पर थाना दुबहर के थाना अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, पुलिस अधिकारी विक्रांत वीर, अपर पुलिस अधिकारी अनिल कुमार झा और फोरेंसिक टीम पहुंच गई और मामले की जांच की।

मृतक के पिता की तहरीर पर अजित वर्मा, गुड्डू वर्मा, विशाल वर्मा और भिखारी वर्मा के परिवार के अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

See also  Ballia News: बलिया महिला अस्पताल में दलालों का गोरखधंधा बढ़ता जा रहा है!

Leave a Comment