बलिया। शहर के माल्देपुर से कदम चौराहे तक फोरलेन निर्माण अब अपने अंतिम चरण में है। इस प्रोजेक्ट में बहेरी कटहल नाला पर नया पुल और एप्रोच मार्ग का निर्माण भी किया जा रहा है, जो जून में तैयार हो जाएगा। हालांकि, इस पुल का निर्माण मई में ही पूरा करने का लक्ष्य था, लेकिन बारिश के कारण निर्माण कार्य में रुकावटें आ गईं। अब एप्रोच मार्ग पर गिट्टी और मिट्टी का काम चल रहा है, जिसमें पूरब के हिस्से का काम पूरा हो चुका है, जबकि पश्चिमी हिस्से पर कार्य अभी शुरू नहीं हुआ है।
इस प्रोजेक्ट के लिए सरकार ने 4.72 करोड़ रुपये स्वीकृत किए थे, जिसमें कटहल नाला पर नए पुल का निर्माण और एप्रोच मार्ग का काम शामिल था। बरसात के दौरान पुराने पुल के एप्रोच में खिसकने और नाले में पानी आने से काम में देरी हुई। लेकिन अब स्थिति नियंत्रण में है, और फोरलेन के चौड़ीकरण का कार्य अंतिम दौर में है। चित्तू पांडेय चौराहे के पास डिवाइडर का काम भी लगभग पूरा हो चुका है। फोरलेन बनने से शहर की यातायात समस्या से निजात मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
एनएचएआई के परियोजना निदेशक एसडी पाठक ने बताया कि पुल और एप्रोच मार्ग का काम तेजी से चल रहा है और जून तक यह काम पूरा कर लिया जाएगा।
बांसडीह जल जीवन मिशन: 90% वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट निर्माण पूरा, शुद्ध पानी से हर घर रोशन होगा
बांसडीह। जल जीवन मिशन के तहत बांसडीह तहसील के दूधैला गांव में 93 हजार एमएलडी क्षमता का वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट युद्धस्तर पर बन रहा है, और अब तक यह 90% तैयार हो चुका है। इस प्लांट से गंगा नदी के पानी को शुद्ध कर बलिया के पांच ब्लॉकों – बलिया सदर, बांसडीह, रेवती, बैरिया और मुरली छपरा में हर घर तक शुद्ध जल की सप्लाई की जाएगी। ईगल इंफ्रा इंडिया लिमिटेड के यूपी हेड मो. इजहार चौधरी ने बताया कि शेष 10% कार्य अगले दो से ढाई महीने में पूरा कर लिया जाएगा।
इस प्लांट से लाखों लोगों को शुद्ध जल मिल पाएगा, जो स्वास्थ्य के लिहाज से महत्वपूर्ण कदम है।
इस वेबसाईट पर आपकी बलिया का न्यूज ,यूपी का न्यूज , हिन्दी समाचार ,बलिया का खबर , बलिया का ब्रेकिंग न्यूज आपतक सबसे पहले अपडेट करता है ।
Good morning sir 🙏 bahut sahi
Jobs