Ballia khabar : थाना सिकंदरपुर मे मारपीट का वीडियो वायरल सात युवक गिरफ्तार

बलिया। सिकंदरपुर थाना क्षेत्र में एक युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

वीडियो में आयुष राय, प्रतीक यादव, शिवम पाण्डेय, सत्यम सिंह, मंजीत राजभर और अन्य युवक एक अन्य युवक को धमकी देते और उसकी पिटाई करते हुए नजर आ रहे हैं। घटना के बाद, थाना प्रभारी विकास पांडेय ने मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों वीडियो का संज्ञान लिया और आरोपी युवकों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में आयुष राय (भाटी), प्रतीक यादव (एकइल थाना पकड़ी), शिवम पाण्डेय (डोमनपुरा), सत्यम सिंह, और मंजीत राजभर (हरदिया) शामिल हैं। पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है और जांच जारी है।

थाना प्रभारी विकास पांडेय ने कहा कि वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

See also  Ballia News: थाना बांसडीह निवासी गैंगस्टर एक्ट के तहत 10 साल का सजा

Leave a Comment