14 October 2024 : बलिया शहर के दुर्गा पूजा पंडाल देखने गया युवक को दो युवक ने चाकू से हमला करके लहूलुहान कर दिया।
बाता दे की बलिया शहर मे कृष्णा नगर दुर्गा पूजा पंडाल के पास शनिवार को दो युवकों ने राहुल तिवारी पर चाकू से हमला कर दिया जिसमे राहुल घायल हो गया | कृष्णा नागर निवासी मणीकांत तिवारी की पत्नी रानी तिवारी ने पुलिस को तहरीर दी है की उनका बेटा राहूल तिवारी शनिवार को रात मे दुर्गा पूजा देखने गया था | तभी दो युवकों ने चाकू से हमला कर राहुल को लहूलुहान कर दिया। तभी राहुल अपने घर के तरफ भाग जिसके पीछे दो युवकों ने दौड़ाया चाकू लेकर इसी दौरान बेटा की चिल्लाने की आवाज सुनकर पति पहुचे | उन्होंने घायल बेटे को जिला अस्पताल पहुंचाया। राहुल तिवारी की मा के तहरीर पर पुलिस ने दोनों युवकों पर मुकदमा दर्ज कर लिया।
बलिया न्यूज के साथ अभिषेक
इस वेबसाईट पर आपकी बलिया का न्यूज ,यूपी का न्यूज , हिन्दी समाचार ,बलिया का खबर , बलिया का ब्रेकिंग न्यूज आपतक सबसे पहले अपडेट करता है ।