Ballia News: दुर्गा पूजा देखने जा रहे युवक पर दो युवकों ने किया चाकू से हमला

14 October 2024  : बलिया शहर के दुर्गा पूजा पंडाल देखने गया युवक को दो युवक ने चाकू से हमला करके लहूलुहान कर दिया। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बाता दे की बलिया शहर मे कृष्णा नगर दुर्गा पूजा पंडाल के पास शनिवार को दो युवकों ने राहुल तिवारी पर चाकू से हमला कर दिया जिसमे राहुल घायल हो गया | कृष्णा नागर निवासी मणीकांत तिवारी की पत्नी रानी तिवारी ने पुलिस को तहरीर दी है की उनका बेटा राहूल तिवारी शनिवार को रात मे दुर्गा पूजा देखने गया था | तभी दो युवकों ने चाकू से हमला कर राहुल को लहूलुहान कर दिया। तभी राहुल अपने घर के तरफ भाग जिसके पीछे दो युवकों ने दौड़ाया चाकू लेकर इसी दौरान बेटा की चिल्लाने की आवाज सुनकर पति पहुचे | उन्होंने घायल बेटे को जिला अस्पताल पहुंचाया।  राहुल तिवारी की मा के तहरीर पर पुलिस ने  दोनों युवकों पर मुकदमा दर्ज कर लिया। 

बलिया न्यूज के साथ अभिषेक

See also  Ballia News : रेलवे क्राॅसिंग पर जाम से मुक्ति, यहा बनने जा रहा है अंडरपास

Leave a Comment