Ballia News : बलिया पुलिस के हत्थे चढ़े दो शातिर वाहन चोर 7 चोरी की बाइक बरामद

01 December 2024 बलिया शहर कोतवाली पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से सात चोरी की मोटरसाइकिल और एक मोबाइल बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मो. आजाद खान उर्फ भुंवर और इंद्रदेव सिंह उर्फ नेता के रूप में हुई है। पुलिस ने बरामदगी के आधार पर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायालय में पेश किया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

एएसपी दक्षिणी कृपा शंकर ने बताया कि शिवपुर दियर ब्यासी पुल पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने फर्जी नंबर प्लेट लगाए मोटरसाइकिल पर सवार दो आरोपियों को पकड़ा। आरोपियों ने मोटरसाइकिल के वैध दस्तावेज नहीं दिखाए। पूछताछ में दोनों ने बताया कि 25 नवंबर को बलिया शहर के मीना बाजार से एक मोटरसाइकिल चोरी की थी। इसके अलावा, उन्होंने अन्य मोटरसाइकिलें भी शहर से चोरी की थीं। आरोपियों ने पुलिस को यह भी बताया कि वे शहर के आसपास से मोटरसाइकिलें चोरी करके उनके नंबर प्लेट बदलकर बिहार में बेच देते थे। पुलिस ने उनके बताए स्थानों से और छह मोटरसाइकिलें बरामद की हैं।

See also  बलिया के भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष अशोक सिंह और उनके सहयोगी की हत्या का खुलासा

Leave a Comment