Ballia News : राष्ट्रीय राजमार्ग-31 पर दर्दनाक हादसा, हाईटेंशन तार की चपेट में आने से कंटेनर चालक की मौत

राष्ट्रीय राजमार्ग-31 पर दर्दनाक हादसा, हाईटेंशन तार की चपेट में आने से कंटेनर चालक की मौत

12 अप्रैल 2025 बलिया जनपद के नरही थाना क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मणपुर सरयां गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-31 पर शनिवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। यह हादसा उस समय हुआ जब एक कंटेनर ओवरटेक करते हुए असंतुलित होकर सड़क से नीचे उतर गया और ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया। बिजली के करंट की चपेट में आने से कंटेनर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। इस दुर्घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया और मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई।

WhatsApp Group Join Now

यह घटना शनिवार रात करीब ढाई बजे की है। गाजीपुर की ओर से भरौली की दिशा में जा रहा कंटेनर जब लक्ष्मणपुर सरयां गांव के पास पहुंचा, तब चालक ने एक अन्य वाहन को ओवरटेक करने का प्रयास किया। इसी दौरान कंटेनर सड़क से उतर गया और ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन विद्युत तार से टकरा गया। तार से संपर्क में आते ही पूरे वाहन में करंट फैल गया और चालक की दर्दनाक मौत हो गई।

मृतक की पहचान आशीष कुमार यादव (उम्र 34 वर्ष) पुत्र सुरेश यादव के रूप में हुई है, हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि विद्युत प्रवाह की तीव्रता इतनी अधिक थी कि चालक को बचने का कोई अवसर नहीं मिला। वह मौके पर ही दम तोड़ गया।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और तत्काल पुलिस को सूचित किया। सूचना पाकर नरही थाना प्रभारी नदीम अहमद फरीदी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने मृत चालक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। उनके पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top