---Advertisement---

Ballia News: बलिया में दर्दनाक हादसा: बिहार पुलिस के जवानों से भरी बस पलटी,

October 30, 2024 10:05 AM
Ballia News: बलिया में दर्दनाक हादसा: बिहार पुलिस के जवानों से भरी बस पलटी,
---Advertisement---

30 October 2024  । बलिया मे दर्दनाक हादसा हो गया, बता दे की बलिया में एक सड़क हादसे में बिहार पुलिस के जवानों से भरी एक बस पलट गई, जिसमें लगभग 30 जवान घायल हो गए।और 4 की हालत गंभीर हो गई घटना मंगलवार की आधी रात को चांददियर पुलिस चौकी के पास हुई, जब बिहार स्पेशल आर्म्स पुलिस की 18वीं बटालियन के जवानों से प्राइवेट भरी बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई।

घटना के समय बस में सवार जवानों की चीख-पुकार सुनकर पास के पुलिस चौकी पर तैनात अन्य जवान तुरंत पहुंचे और फंसे हुए जवानों को बाहर निकाला। सभी घायलों को तुरंत सोनबरसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) भेजा गया, जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेज दिया गया और चार गंभीर घायलों को वाराणसी रेफर किया गया।घायलों में 29 जवान शामिल हैं,

बिहार के डुमरांव की फोर्स डेहरी रोहतास जिले में तैनात थी। छठ पर्व पर 81 जवानों की ड्यूटी सिवान में लगी हुई थी । वही मंगलवार की दोपहर दो प्राइवेट बसों में सवार होकर 81 जवान सिवान के लिए जा रहे थे हुए। एक बस में 46 लोग सवार थे, जिसमें दो होमगार्ड सिवान के व चालक, परिचालक भी शामिल थे।

करीब रात 12:30 बजे, जवानों से भरी एक बस चंददीयर पुलिस चौकी और पेट्रोल पंप के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पानी भरे खेत में पलट गई। गहरी नींद में सोए जवान अचानक बस के पलटने से चीखने-चिल्लाने लगे। कुछ जवान शीशा तोड़कर बाहर निकलने में सफल रहे। आवाज सुनकर पास की पुलिस चौकी पर तैनात जवान मौके पर पहुंचे।

उन्होंने तुरंत थाने पर फोन कर अन्य फोर्स बुलाने के साथ ही घायलों को उपचार के लिए एंबुलेंस और निजी साधनों से सोनबरसा स्वास्थ्य केंद्र भेजा। वहां प्राथमिक इलाज के बाद कई घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया, जिनमें से चार की हालत गंभीर होने पर वाराणसी भेजा गया।

इस बारे में एसपी विक्रांत वीर ने जानकारी दी कि बस बिहार स्पेशल आर्म्स पुलिस की 18वीं बटालियन के जवानों से भरी थी, जो डेहरी से सिवान की ड्यूटी पर जा रहे थे। उन्होंने बताया कि इस हादसे में 29 जवान घायल हुए हैं। 10 को सदर अस्पताल भेजा गया है, जबकि 19 जवानों का इलाज सीएचसी पर जारी है और सभी की स्थिति स्थिर है।

अतिरिक्त जानकारी में, बताया गया कि डेहरी रोहतास से 81 जवान दो बसों में सिवान के लिए रवाना हुए थे। एक बस चंददीयर के पास पलटी, जबकि दूसरी बस गायघाट रुद्रपुर गांव के पास सड़क किनारे खड़ी थी। उस दौरान, तेज रफ्तार ट्रेलर ने दूसरी बस को टक्कर मार दी, जिससे एक होमगार्ड घायल हो गया।

Abhishek

इस वेबसाईट पर आपकी बलिया का न्यूज ,यूपी का न्यूज , हिन्दी समाचार ,बलिया का खबर , बलिया का ब्रेकिंग न्यूज आपतक सबसे पहले अपडेट करता है ।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Related Stories

Leave a Comment