25 january 2025 – बृहस्पतिवार रात क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पहली दुर्घटना बलिया-बांसडीह मार्ग पर हुई, जहां तेज रफ्तार बाइक ने टेंपो को टक्कर मारी, जिससे बाइक सवार और टेंपो चालक की मौत हो गई। दूसरी घटना बांसडीह-सहतवार मार्ग पर हुई, जिसमें एक टेंपो पलटने से चालक की मौत हो गई।
पहली दुर्घटना बृहस्पतिवार रात बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के पास घने कोहरे के कारण हुई। बांसडीह निवासी शुभम सोनी, मनीष जायसवाल और लव जायसवाल तीनों एक ही बाइक पर बांसडीह से बलिया की ओर जा रहे थे। इसी दौरान उनकी बाइक टेंपो से टकरा गई। टेंपो चालक शिवम वर्मा, जो माधोपुर (कोतवाली सदर) का निवासी था, कोहरे के कारण टेंपो से बाहर सिर निकाल कर रास्ता देखने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान बाइक सवार युवक तेज रफ्तार में टेंपो से टकरा गए और शिवम के सिर में चोट लग गई।
घटना के बाद शिवम गंभीर रूप से घायल हो गया और सड़क पर गिर पड़ा। बाइक सवार तीनों युवक भी गिर गए। दुर्घटना की आवाज सुनकर पास में मौजूद पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा। चिकित्सकों ने बाइक सवार शुभम सोनी और टेंपो चालक शिवम वर्मा को मृत घोषित कर दिया। वहीं, मनीष और लव को गंभीर अवस्था में वाराणसी रेफर किया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। इस दुर्घटना ने पूरे इलाके को झकझोर दिया है और मृतकों के परिवारों में शोक का माहौल है।
दूसरी घटना बांसडीह-सहतवार मार्ग पर रात के समय घने कोहरे के कारण हुई। यहां एक टेंपो चालक, मोहित राजभर, जो रघुनाथपुर (पिंडहरा) का निवासी था, अपनी टेंपो लेकर जा रहा था। अचानक कोहरे के कारण वह अपना नियंत्रण खो बैठा और टेंपो खेतों में पलट गया। दुर्घटना की जानकारी सुबह तब हुई, जब खेतों की तरफ जा रहे लोगों ने टेंपो को पलटे देखा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मोहित की मौत से उसके परिवार में मातम पसर गया है और परिजन गहरे सदमे में हैं।

