Ballia News : तस्करी की शराब बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार

22 October 2024  : बैरिया पुलिस ने बकुलहा के पास से भारी मात्रा में शराब तस्करी कर बिहार ले जाई जा रही बरामद की है। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार में लिया गया है। बताया जा रहा है कि जो बरामद शराब हुआ है वो बैरिया के चांददियर स्थित सरकारी गोदाम से थी, जिसके आधार पर जिला आबकारी अधिकारी ने गोदाम को सील कर दिया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बाता दे की पुलिस ने रविवार की आधी रात के बाद बकुलहा के निकट छापा मारा, लेकिन पुलिस को देखकर अन्य आरोपी भाग गए। मौके पर पुलिस को छह बाइक भी मिलीं। फिलहाल, पुलिस ने मामले की पूरी जानकारी नहीं दी है। जिला आबकारी अधिकारी वीपी दुबे ने बताया कि गोदाम पर किसी की मौजूदगी नहीं थी, और संबंधित अनुज्ञापी को नोटिस देकर स्टॉक का सत्यापन किया जाएगा। इसके बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

सिकंदरपुर में अवैध शराब के उपकरण नष्ट

सिकंदरपुर। पुलिस ने अवैध कच्ची शराब बनाने के उपकरण और लगभग एक हजार लीटर नष्ट किया गया। थाना सिकंदरपुर के अपराध निरीक्षक नरेश कुमार मलिक ने लिलकर दियरा नदी के किनारे तथा नदी में बने टापू पर छापा मारा, लेकिन मौके पर कोई भी शराब बनाने वाला व्यक्ति नहीं मिला।

बलिया न्यूज के साथ अभिषेक

See also  Ballia News : यहा बनेगा आईएसबीटी अब बस से बिहार, बंगाल, झारखंड नेपाल जाना होगा आसान

Leave a Comment