27 October 2024 बलिया। 2019 में मिली धनराशि नगर पालिका को स्वच्छता भारत मिशन के तहत 2.40 करोड़ रुपये की वित्तीय अनियमितता की जांच के लिए जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने एक तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है। यह समिति एसबीएम (स्वच्छ भारत मिशन) के 2.40 करोड़ रुपये की जांच करेगीऔर रिपोर्ट देगी।
इस कमेटी में नगर मजिस्ट्रेट इंद्रकांत द्विवेदी, उपजिला मजिस्ट्रेट सदर आत्रेय मिश्रा और वरिष्ठ कोषाधिकारी आनंद दूबे शामिल हैं। जिलाधिकारी ने जांच कर टीम से तत्काल रिपोर्ट मांगी है।
बता दे की जिलाधिकारी के आदेश में बातया गया है कि वित्तीय वर्ष 2019-20 और 2022-23 में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट मद से नगर पालिका को निदेशालय से 05 अक्तूबर 2019 और 24 जून 2022 को क्रमशः 1 करोड़ 89 लाख 76 हजार और 50 लाख 31 हजार रुपये, यानि कुल 2 करोड़ 40 लाख 7 हजार रुपये प्राप्त हुए थे।
इस संबंध में नपा के अधिशासी अधिकारी ने 30 सितंबर को एक पत्र के माध्यम से बताया कि प्राप्त धनराशि से सही तरीके से खर्च और अन्य सामग्री की खरीद नहीं की गई। उन्होंने मामले की उच्च स्तरीय जांच का अनुरोध किया, जिसके लिए यह समिति गठन की गई है।
नगर पालिका का कहना है कि वर्ष 2019 में मिली धनराशि से दो कांपैक्टर और अन्य वाहनों की खरीद होनी थी, जो नहीं की गई। इसके अलावा, 2022 में एसबीएम के तहत मिली धनराशि से सफाई कर्मियों के लिए पीपीई किट, मैजिक ट्रक और हाथठेलियों की खरीद होनी थी, लेकिन इसको भी नहीं खरीद किया गया।
इंद्रकांत द्विवेदी, नगर मजिस्ट्रेट, बलिया ने कहा, “जिलाधिकारी कार्यालय से पत्र आया है, तो मामले की जांच की जाएगी और रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौपी जाएगी।”

इस वेबसाईट पर आपकी बलिया का न्यूज ,यूपी का न्यूज , हिन्दी समाचार ,बलिया का खबर , बलिया का ब्रेकिंग न्यूज आपतक सबसे पहले अपडेट करता है ।