Site icon Ballia News

Ballia News : कटहल नाला पुल का एप्रोच मार्ग फिर से धंसने से आने जाने का रास्ता प्रभावित

Ballia News : कटहल नाला पुल का एप्रोच मार्ग फिर से धंसने से आने जाने का रास्ता प्रभावित

Ballia News : कटहल नाला पुल का एप्रोच मार्ग फिर से धंसने से आने जाने का रास्ता प्रभावित

27 October 2024 : गाजीपुर-मांझी मार्ग पर स्थित कटहल आप लोग अच्छी तरह से जानते होंगे जो बहेरी के तरफ रास्ता जाता है वहा नाला पुल का एप्रोच मार्ग शनिवार को दूसरी बार धंस गया, जिससे आने जाने मे में भारी परेशानी हुई। यह पुल बलिया से गाजीपुर, वाराणसी, लखनऊ और बक्सर की ओर जाने वाले वाहनों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है, और यहां प्रतिदिन हजारों वाहन यहा से गुजरते है गुजरते हैं।

पिछले माह मे हुई बारिश के दौरान पुल के पूर्वी छोर पर एप्रोच मार्ग धंस गया था, जिसकी मरम्मत कराई गई थी। वर्तमान में, एनएच-31 पर वाहनों की बढ़ती संख्या और चौड़ीकरण के कार्य के चलते कटहल नाला पर काफी ज्यादा जोर पड़ रहा है और 4.16 करोड़ की लागत से नए पुल का निर्माण चल रहा है। हाल ही में बाढ़ के कारण निर्माण कार्य रुका हुआ था। पूर्वी छोर पर पिलर का कार्य लगभग पूरा हो चुका है, जबकि पश्चिमी छोर पर अभी बेस का कार्य जारी है।

हाल ही में पुराने पुल के एप्रोच मार्ग में फिर से गड्ढा बन जाने और सड़क में दरार आने के कारण यातायात प्रभावित हुआ। निर्माण कंपनी ने तुरंत पुल की मरम्मत कर यातायात को बहाल किया था, लेकिन शनिवार की दोपहर को फिर से एप्रोच मार्ग पर पुनः गड्ढा बनने से वाहनों का आवागमन रोकना पड़ा जिससे बहुत ही लोगों को परेसनिया उठानी पड़ी ।

जेपी कंपनी के एचआर राकेश सिंह का कहना है कि एप्रोच में छोटा सा गड्ढा बन गया है, जिसकी रात में मरम्मत की जाएगी। इस बीच, वाहनों को बैरियर लगाकर सतर्कता से निकाला जा रहा है।

Exit mobile version