Ballia News: जिला अस्पताल मे ऑपरेशन के नाम पर सर्जन द्वारा 15 हजार रुपये मांगने के मामले में जांच टीम गठित

11 October 2024 बलिया : बलिया के जिला अस्पताल शिकायतकर्ता द्वारा मरीज राम चंदर यादव से ऑपरेशन के के नाम पर सर्जन द्वारा 15 हजार का रिस्वत मांगने के मामले में जांच टीम गठित की गई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बाता दे की बलिया जिला के अस्पताल मे बड़की बिसहर निवासी बुजुर्गराम चंदर यादव को हार्निया की परेशानी थी। उनकी बेटी इलाज के लिया जिला अस्पताल मे लाई थी| उनकी बेटी गुड़िया यादव ने 20 सितंबर को अपने पिता की जाच कराई | सर्जन ने राम चंदर को हार्ट की समस्या बताकर वाराणसी रेफर कर दिया | पिता के रेफर किए जाने पर लड़की गुड़िया यादव ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया था।  अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया था। आरोप यह लगाया की चिकित्सक ने ऑपरेशन के लिया 15 हजार रुपये मांगे थे | नहीं देने पर हार्ट की दिक्कत बातकर वाराणसी रेफर कर दिया |

उनकी लड़की गुड़िया ने इसकी शिकायत बलिया के सीएमओ व डीएम से की थी | DM के आदेश पर सीएमओ ने त्रिस्तरीय जांच टीम गठित की। वही सीएमओ डाॅ. विजयपति द्विवेदी का कहना है की जांच टीम के सामने शिकायतकर्ता अपनी शिकायत के साथ उपस्थित होकर बयान दर्ज कराएगा। इसके बाद, मरीज की रिपोर्ट की जांच की जाएगी और टीम निष्कर्ष पर पहुंचेगी। यदि आवश्यक हुआ, तो मरीज की फिर से जांच भी कराई जाएगी।

See also  Ballia News : 800 कारतूस और दो तमंचे के साथ दो गिरफ्तार

Leave a Comment