---Advertisement---

Ballia News : शहीद जितेंद्र कुमार यादव की मां को एक करोड़ की बीमा राशि प्रदान

April 25, 2025 4:57 PM
Ballia News : शहीद जितेंद्र कुमार यादव की मां को एक करोड़ की बीमा राशि प्रदान
---Advertisement---

देश की सेवा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीद लांस नायक जितेंद्र कुमार यादव के परिजनों को शुक्रवार को पंजाब नेशनल बैंक की ‘पीएनबी रक्षक प्लस’ योजना के अंतर्गत एक करोड़ रुपये की बीमा राशि प्रदान की गई। बलिया के जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार ने शहीद की माता श्रीमती तारा देवी को यह चेक सौंपते हुए पूरे जनपद की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की और इस बलिदान को राष्ट्र की अमूल्य धरोहर बताया।

यह सम्मान समारोह एक भावुक क्षणों से भरा रहा, जिसमें न सिर्फ सरकारी अधिकारियों बल्कि बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी शहीद की शौर्यगाथा को नमन किया।

जम्मू-कश्मीर में किया सर्वोच्च बलिदान

मूलतः बलिया जनपद के निवासी लांस नायक जितेंद्र कुमार यादव भारतीय सेना में कार्यरत थे और 4 जनवरी, 2025 को जम्मू-कश्मीर के बादामीबाग क्षेत्र में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हो गए थे। देश की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले इस वीर सपूत की शहादत को नमन करते हुए पंजाब नेशनल बैंक ने ‘रक्षक प्लस’ योजना के तहत उनके परिवार को एक करोड़ रुपये की बीमा राशि प्रदान की है।

बैंक अधिकारियों ने भी किया नमन

इस अवसर पर पंजाब नेशनल बैंक के मंडल प्रमुख श्री अमित कुमार ने कहा, “लांस नायक जितेंद्र कुमार यादव ने देश की सेवा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी है, जो कि हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है। पंजाब नेशनल बैंक उनके इस सर्वोच्च बलिदान को कोटि-कोटि नमन करता है और उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता है।”

उन्होंने आगे कहा कि “पीएनबी रक्षक प्लस योजना का उद्देश्य हमारे देश के रक्षकों और उनके परिवारों को एक मजबूत सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा प्रदान करना है। शहीद के परिवार को यह बीमा राशि सौंपकर हम उनके योगदान को सम्मानित कर रहे हैं।”

किसकी रही उपस्थिति

इस अवसर पर बलिया शाखा के प्रमुख श्री राजेश कुमार, सिकन्दरपुर शाखा के प्रमुख श्री मयंक कुमार, केएसडीसी शाखा के प्रमुख श्री रोहित आनंद और बलिया के ही एक अन्य शाखा प्रमुख श्री राजू कुमार भी उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर शहीद की माता तारा देवी को यह चेक सौंपा और उनके अद्वितीय साहस व त्याग के प्रति कृतज्ञता प्रकट की।

जिलाधिकारी ने की सराहना

बलिया के जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने कहा, “हम सभी को लांस नायक जितेंद्र कुमार यादव जैसे वीर सपूतों पर गर्व है। उन्होंने देश की रक्षा में सर्वोच्च बलिदान देकर पूरे बलिया और राष्ट्र को गौरवान्वित किया है। हम उनके परिवार के साथ हैं और उन्हें हरसंभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

उन्होंने आगे कहा कि पीएनबी की यह पहल अत्यंत सराहनीय है और अन्य संस्थाओं को भी इससे प्रेरणा लेनी चाहिए।

पीएनबी रक्षक प्लस योजना क्या है?

‘पीएनबी रक्षक प्लस’ योजना पंजाब नेशनल बैंक की एक विशेष बीमा योजना है, जिसे देश की सेवा में लगे सैन्यकर्मियों, अर्धसैनिक बलों और पुलिस बलों के लिए बनाया गया है। यह योजना न केवल बीमा सुरक्षा देती है, बल्कि शहीद हुए जवानों के परिजनों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने का एक माध्यम भी है। इस योजना के अंतर्गत एक करोड़ रुपये तक की बीमा राशि का प्रावधान है, जो किसी भी आकस्मिक स्थिति में शहीद के परिवार को सहायता प्रदान करती है।

Abhishek

इस वेबसाईट पर आपकी बलिया का न्यूज ,यूपी का न्यूज , हिन्दी समाचार ,बलिया का खबर , बलिया का ब्रेकिंग न्यूज आपतक सबसे पहले अपडेट करता है ।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Related Stories

Leave a Comment