Site icon Ballia News

Ballia News: रेल ट्रैक पर पत्थर रखने वाले को पकड़ने के लिए ग्रामीणों से भी ले रही मदद

Ballia News: रेल ट्रैक पर पत्थर रखने वाले को पकड़ने के लिए ग्रामीणों से भी ले रही मदद

Ballia News: रेल ट्रैक पर पत्थर रखने वाले को पकड़ने के लिए ग्रामीणों से भी ले रही मदद

2 September 2024 बलिया : बाता दे की कुछ दिन पहले एक घटना होने से बाल बाल बचे थे जिसमे ट्रैक पर पत्थर रख ट्रेन पलटाने की कोशिश की गई थी उसके बाद जाच एजेंसी हाई अलर्ट पर थी अभी तक आरोपी हाथ नहीं आए है जिला मे जिला पुलिस के साथ आरपीएफ आरोपियों की तलाश में लगी है।रेलवे की (सीआईबी) भी मामले की गंभीरता से देखते हुए जांच पड़ताल में जुट गई है।  जिस हिसाब से अलग अलग राज्यों मे देखने को मिल रहा है ये अराजकता है की सजिस ये जाच के बाद ही पता चलेगा | ये भी जाच एजेंसी पता लगा रही है काही ये बाहरी कनेक्शन नहीं न है इस बात जा भी पता लगा रही है |

माझी पूल के पास अक्क पर पत्थर रख कर लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस जो पलटने की सजिस थी वो नाकाम होने के बाद बाद रेलवे कर्मचारी, आरपीएफ व जिला पुलिस ने रेलवे ट्रैक की निगरानी बढ़ा दी है। जो ट्रेन महत्वपूर्ण है ट्रेनों राजधानी, स्वतंत्रता सेनानी, सद्भावना एक्सप्रेस , सियालदाह एक्स्प्रेस और अन्य ट्रेने के आवागमन के दौरान विशेष सतर्कता बरती जा रही है।  इसके लिया आरपीएफ ग्रामीणों मदद ले रही है |

Exit mobile version